Ashok Gahlot : कोई न कोई इनके पास बंदी पहुंचती होगी, बजरी माफियाओं को लेकर गहलोत ने सरकार से क्यों कह दी यह बात

Ashok Gahlot : कोई न कोई इनके पास बंदी पहुंचती होगी, बजरी माफियाओं को लेकर गहलोत ने सरकार से क्यों कह दी यह बात
Spread the love

जयपुर : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भजनलाल सरकार पर लगातार सियासी अटैक कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने फिर से अवैध बजरी के मामले में सरकार पर तीखा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बजरी माफिया हावी होते जा रहे हैं। इस दौरान गहलोत ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्योंकि कोई न कोई इनके पास बंदी पहुंचती होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बजरी माफियाओं के कारण लोगों में गहरा गुस्सा व्याप्त है। सरकार को इस पर रोक लगनी चाहिए।

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर से हिंडौन जाते समय लालसोट बाईपास पर रुके, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बजरी माफियाओं को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने भजनलाल शर्मा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में बजरी माफिया हावी होते जा रहे हैं, क्यों हो गए? क्योंकि कोई ना कोई इनके पास बंदी पहुंचती होगी। उन्होंने कहा कि”ऊपर से लेकर नीचे तक, राजस्थान में सब लोग गुस्से में है, बजरी उनको बहुत महंगी मिल रही है, ये बहुत ही खतरनाक है, सरकार को इस पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों में भारी नाराजगी है, क्योंकि बजरी बहुत महंगी हो गई है, जो बेहद खतरनाक स्थिति है”।

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल जैसी न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!