ज्ञानदेव आहूजा ने सीएम और बीजेपी चीफ को दी चुनौती! नौसिखिया मुझे नहीं निकाल सकते
धौलपुर (दीपू वर्मा): धौलपुर जिले में बीजेपी के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने एक बार फिर सियासत में हलचल पैदा कर दी है। इस दौरान आहूजा ने फिर से सीएम और बीजेपी चीफ को नौसिखिया कहा। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा वह बीजेपी में और बीजेपी मंे ही रहेंगे, उन्हें कोई बाहर नहीं निकाल सकता। उन्होंने कहा कि मैने भी संघ के लिए खून-पसीना दिया है। इस दौरान आहूजा सोनिया गांधी पर भी जमकर बरसे।
यह भी पढ़ें ; थप्पड़ कांड से एक फिर टोंक चर्चा में, इस बार तहसीलदार के सामने हुई थप्पड़बाजी!
नौसिखिया मुझे बाहर नहीं निकाल सकते: आहूजा
धौलपुर दौरे में पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा मैं भाजपा का रहूंगा, नौसिखिया लोग पार्टी से मुझे क्या निकालेंगे। संघ के लिए मैंने खून पसीना दिया है। आहूजा ने कहा मैं भाजपा का हूं और आगे भी रहूंगा। सीएम और बीजेपी चीफ ने कांग्रसे के दुष्प्रचार मंे आकर मुझे पार्टी से निकाला हैं, लेकिन आज भी मेरा कोई नहीं रूकता है। न मुझे मंत्री मना करते है, न ही दिल्ली के नेता। उन्होंने कहा मेरे ऊपर आरोप लगे कि मैं दलितों के खिलाफ बोला हूं। मेरे एरिया में सभी जातियों के लोग रहते हैं। सभी मुझे वोट देते हैं। उन्होंने कहा एससी के लोग चुनाव जिताते हैं, उनके खिलाफ कैसे बोल सकता हूं।
यह भी पढ़ें : भीषण हादसा! फिर दहल गया राजस्थान, 200 LPG गैस सिंलेडरों में भयंकर विस्फोट, सुनकर कांप जाओेगे
आहूजा सोनिया गांधी पर भी जमकर बरसे
इस दौरा आहूजा ने कहा मैं सोनिया गांधी के खिलाफ बोला हूं। सोनिया गांधी तानाशाह की पुत्रवधू है। सोनिया गांधी भगवान राम को नहीं मानती है। राम सेतु पर भी सोनिया गांधी ने सवालिया निशान खड़े किए हैं। आहूजा ने कहा सोनिया गांधी ने श्री राम के अयोध्या के जन्म पर भी सवालिया निशान लगाए है। उन्होंने कहा मंदिर में गंगाजल इसलिए छिड़का गया कि कांग्रेस और भाजपा के नेता आ रहे है। जिसमें भाजपा के मंत्री भूपेंद्र यादव एवं संजय शर्मा व कांग्रेस के भंवर जितेंद्र सिंह एवं टीकाराम जूली आने वाले थे। लेकिन भंवर जितेंद्र सिंह चतुर और चालक इसलिए नहीं आए थे। लेकिन एससी के टीकाराम जूली आ गए और एक नाटक खड़ा कर दिया।
यह भी पढ़ें : हीरालाल नागर ने बच्चे को दिए मोबाइल नम्बर, ‘खई भी बात हो म्हने फोन कर दिजे’, देखिए Video
थप्पड़ कांड से एक फिर टोंक चर्चा में, इस बार तहसीलदार के सामने हुई थप्पड़बाजी!
