थप्पड़ कांड से एक फिर टोंक चर्चा में, इस बार तहसीलदार के सामने हुई थप्पड़बाजी!

थप्पड़ कांड से एक फिर टोंक चर्चा में, इस बार तहसीलदार के सामने हुई थप्पड़बाजी!
Spread the love

टोंक (रवि सैनी) : राजस्थान के टोंक में एक हैरान कर देने वाला मामला सामना आया, जहां विवाद के बाद दो पटवारियों में थप्पड़ कांड हो गया। इस दौरान एक पटवारी ने विवाद के चलते अपने ही साथी पटवारी को देवली तहसीलदार के सामने ही थप्पड़ जड़ दिया। उनके बीच किसी दस्तावेज में त्रुटि को सुधारने को लेकर विवाद हुआ। इस घटना से देवली तहसील कार्यालय में जमकर हड़कंप मच गया। बाद में पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। इधर, पटवारियों के बीच हुआ थप्पड़ कांड अब जमकर चर्चा में है।

भीषण हादसा! फिर दहल गया राजस्थान, 200 LPG गैस सिंलेडरों में भयंकर विस्फोट, सुनकर कांप जाओेगे

पटवारियों में दस्तावेज में सुधार करने को लेकर हुआ विवाद और जड़ दिया थप्पड़

हैरान करने वाली यह टोंक जिले के देवली तहसील से सामने आई हैं, जहां दस्तावेजों में सुधार को लेकर दो पटवारियों में विवाद की शुरूआत हुई। इस दौरान मंगलवार शाम करीब सवा 5 बजे देवली तहसीलदार कार्यालय में पटवारी किशन गर्ग ने दूसरी पटवारी धर्मपाल खोरवाल को थप्पड़ जड़ दिया। पी़िड़त की रिपोर्ट के अनुसार उस समय देवली तहसील दिनेश चंद पारीक भी मौजूद थे। पुलिस ने रिपोर्ट में बताया कि पटवारी धर्मपाल खोरवाल शुद्धि पत्र की एप्लीकेशन लेकर तहसीलदार के कक्ष में पहुंचे, जहां तहसीलदार ने शुद्धि पत्र के लिए मना कर दिया।

हीरालाल नागर को आया ऐसा गुस्सा! सीसी रोड़ को ही उखड़वा दिया जेसीबी से, जानिए क्यों?

इसके बाद पीड़ित धर्मपाल खोरवाल ने पटवारी किशन गर्ग के पास पहंुचे, जहां उन्होंने स्वयं का शुद्धि पत्र किए जाने का आग्रह किया। इस पर पटवारी किशन गर्ग ने शुद्धि पत्र के लिए राशि जमा करने को कहा। आरोप है कि इस बीच किशन गर्ग ने इस दौरान आक्रोशित होकर धर्मपाल खोरवाल के चांटा जड़ दिया। रिपोर्ट में पटवारी गर्ग पर मारपीट और गाली गलौज का भी आरोप लगाया है।

महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में ही लगा दी सब्जी मंडी! कलक्टर मेडम भी हुई हैरान

थप्पड़ कांड के बाद तहसील कार्यालय में मच गया हडकम्प

इधर, तहसीलदार कार्यालय मेें हुए थप्पड़ कांड के कारण वहां मौजूद लोग भी सकते मंे आ गए। घटना के बाद करीब आधा दर्जन से अधिक पटवारियों इस घटना का विरोध किया। बाद में पीड़ित पटवारी धर्मपाल खोरवाल ने देवली थाने में दूसरे पटवारी के खिलाफ रिपोर्ट दी। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित धर्मपाल का मेडिकल कराया। पुलिस ने बताया कि मामला एससी, एसटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है, जिसकी देवली पुलिस उपाधीक्षक राम सिंह जांच करेंगे। इधर, आरोपी पटवारी का कहना है कि दूसरा पक्ष उसे बदनाम करने प्रयास कर रहा है, मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई। उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।

हीरालाल नागर ने बच्चे को दिए मोबाइल नम्बर, ‘खई भी बात हो म्हने फोन कर दिजे’, देखिए Video

भीषण हादसा! फिर दहल गया राजस्थान, 200 LPG गैस सिंलेडरों में भयंकर विस्फोट, सुनकर कांप जाओेगे

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!