(Jaipur LPG Blast Accident) जयपुर : राजस्थान में फिर से एक बार भीषण हादसा देखने को मिला। इस दौरान बीती देर रात जयपुर अजमेर हाईवे पर एक गैस सिलेंडर से भरे ट्रक को केमिकल से भरे टैंकर ने टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में ट्रक में रखे हुए एलपीजी गैस सिलेंडर में भीषण विस्फोट हुआ। इसके बाद भयावह नजारा सामने आया, उसे देखकर हर कोई दहल गया। भीषण विस्फोट के बाद उठे आग के गुबार और तेज धमाके ने हाइवे पर सनसनी फैला दी। इस घटना में करीब आधा दर्जन वाहन जलकर खाक हो गए। इसके अलावा एक व्यक्ति जिंदा जल गया। घटना में 4-5 लोग घायल बताएं जा रहे हैं। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहंुची और आसपास के क्षेत्र को खाली करवाया। बता दें कि इससे पहले पिछले साल दिसम्बर 2024 में भी भांकरोटा में सीएनजी गैस टैंकर से भीषण हादसा हुआ था। जिसमें कई लोगों की मौत हुई और 40 से अधिक वाहन जल गए थे।
दिल दहला देने वाला यह हादसा जयपुर अजमेर हाईवे पर सवारदा पुलिया के समीप हुआ, जहां 200 गैस सिलेंडर से भरे हुए खड़े ट्रक को एक केमिकल से भरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना से ट्रक में रखे हुए सिलेंडरों में भयंकर विस्फोट हुआ। इस विस्फोट की चपेट में आधा दर्जन वाहन जलकर खाक हो गए। करीब 2 घंटे तक रह रहकर 200 सिलेंडरों में विस्फोट होते रहे, जो दूर खेतों में जा गिरे। विस्फोट के बाद आग की लपटों का यह भयावह नजारा 5 किमी से दूर भी दिखाई दे रहा था। इस घटना से हाईवे पर अफरा तफरी मच गई। लोग अपने वाहनों को छोड़कर भाग छूटे। करीब 20 किमी तक वाहनों का लम्बा जाम लग गया।
इधर, इस भयावह कांड में एक व्यक्ति की जिंदा जल कर मौत हो गई। जानकारी के गैस सिलेण्डरों भरा ट्रक का चालक होटल पर खाना खाने गया। इसी बीच केमिकल से भरे टैंकर ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। जिससे सिलेंडरों मंे विस्फोट हुआ। जिंदा जलने वाला व्यक्ति उसी केमिकल से भरे टैंकर की केबिन में था, जो बाहर नहीं निकल पाया। जबकि उसका एक अन्य साथी बाहर निकल गया। इधर, घटना में आधा दर्जन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की बात सामने आई। घायलों को एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। इधर, हादसे के डिप्टी सीएम पे्रम चंद बैरवा भी मौके पर पहंुच गए, जहां जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस हादसे के चलते हाईवे के दोनों ओर 20 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। वहीं पुलिस ने हादसे के कारण तहत आसपास के क्षेत्र को खाली कराया गया। इस बीच जिंदा जले व्यक्ति को पुलिस ने एक बैग में भर कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live