जेल में बेेखौफ होकर पिस्टल दिखाई और बनाया वीडियो, हैरान कर देगा मामला

जेल में बेेखौफ होकर पिस्टल दिखाई और बनाया वीडियो, हैरान कर देगा मामला
Spread the love

जयपुर : राजस्थान के टोंक जेल में हथियारों के साथ दो कैदियों का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो ने जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए है। इस दौरान दो कैदी पिस्टल दिखाते हुए वीडियो बना रहे हैं। वीडियो में पीछे टोंक जेल का नाम भी साफ दिखाई दे रहा है। हालांकि टोंक एसपी राजेश कुमार मीणा का कहना है कि यह वीडियो करीब 1 साल पुराना है, जो अब वायरल हुआ है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : बाल कलाकार समेत दो की दर्दनाक मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा

जेल

1 मिनट के वीडियो में हथियार दिखा रहे हैं दो कैदी

सोशल मीडिया पर रविवार को वायरल हुआ यह 1 मिनट का वीडियो जेल प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है। इस वीडियो में दो कैदी पिस्टल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा यह कैदी तंबाकू पान मसाले आदि के रेपर भी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में भी इसको लेकर हडकम्प मच गया। इस मामले को लेकर टोंक पुलिस ने दोनों कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोनों कैदी इस समय टोंक जेल में नहीं है।

यह भी पढ़ें : नाबालिग पर धर्मपरिवर्तन कर निकाह का दबाव, बचाव करने आएं कोचिंग संचालक को जमकर पीटा

टोंक एसपी ने वीडियो को बताया 1 साल पुराना

इधर, टोंक एसपी राजेश कुमार मीणा ने फोन पर बताया कि वायरल हुआ यह वीडियो एक साल पुराना है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जब जेल प्रशासन से इसकी पड़ताल की, तो सामने आया कि वीडियो में दिख रहे दोनों कैदियों में शादाब देशवाली और दीपक मेनारियां 1 साल पहले टोंक जेल में बंद थे, जिन्हें बाद में श्रीगंगानगर और धौलपुर शिफ्ट कर दिया गया। टोंक एसपी के अनुसार दो दिन पहले यह वीडियो उनके सामने आया हैं। इसके बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस में बलात्कारी स्वीकार नहीं, कांग्रेस में इस नेता की वजह से क्यों मचा बवाल

नरेश मीणा ने भी टोंक जेल मेें बताया था जान का खतरा

बता दें कि पिछले साल 2024 में उपचुनाव के दौरान थप्पड़ कांड से चर्चा में आए नरेश मीणा टोंक जेल में बंद रहे। इस बीच उन्होंने भी टोंक जेल में हथियारों को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया था। साथ ही कहा कि टोंक जेल में उनकी जान को खतरा है। उन्होंने कहा कि टोंक जेल में हथियार है। नरेश ने भी कोर्ट में यह बात उठाई, जिसके बाद उन्हें टोंक जेल से बूंदी शिफ्ट कर दिया गया था। उस समय भी नरेश मीणा के आरोप से जमकर हड़कंप मचा। इधर, हथियारों के साथ का यह वीडियो वायरल होने के बाद फिर से टोंक जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुद्दा गरमा गया है।

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम को नहीं पहचाना कर्मचारी ने, तो प्रेमचंद बैरवा भी रह गए दंग

बाल कलाकार समेत दो की दर्दनाक मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!