कांग्रेस में बलात्कारी स्वीकार नहीं, कांग्रेस में इस नेता की वजह से क्यों मचा बवाल

कांग्रेस में बलात्कारी स्वीकार नहीं, कांग्रेस में इस नेता की वजह से क्यों मचा बवाल
Spread the love

बाड़मेर : राजस्थान कांग्रेस में हाल ही में 6 नेताओं की पार्टी में वापसी हुई है। इस बीच बाड़मेर में मेवाराम जैन की वापसी को लेकर कांग्रेस में ही जमकर बवाल मच गया है। कांग्रेस के नेता ही मेवाराम की कांग्रेस में वापसी को लेकर जमकर विरोध कर रहे हैं। इसको लेकर बाड़मेर में मेवाराम जैन के खिलाफ बड़े-बड़े होर्डिंग्स और बैनर लग चुके हैं। इन पर ‘महिलाओं का अपमान नहीं सहेगा बाड़मेर कांग्रेस‘, ‘बाड़मेर हुआ शर्मसार‘, ‘बलात्कारी हमें स्वीकार नहीं‘ इस तरह के नारे लिखें है।

हेडमास्टर बन गया हैवान, बच्चे को बेहोश होने के बाद भी लातों से पीटा, जानिए क्यों

बाड़मेर में बलात्कारी स्वीकार नही, कांग्रेसी ही उतरे विरोध में

बता दें कि बाड़मेर के बहु चर्चित मेवाराम जैन समेत कांग्रेस के 6 नेताओं की पार्टी में वापसी हुई, लेकिन मेवाराम जैन की वापसी अब कांग्रेस के गले की फांस बन रही है। मेवाराम जैन को सोशल मीडिया पर उनके अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद निष्कासित किया था। अब जब वापस उनकी पार्टी में वापसी हो गई है, तो बाड़मेर में बवाल मच गया। बाड़मेर में हर जगह बड़े-बड़े होर्डिंग्स और बैनर लगाए गए हैं। इन पर ‘महिलाओं का अपमान नहीं सहेगा बाड़मेर कांग्रेस‘, ‘बाड़मेर हुआ शर्मसार‘, ‘बलात्कारी हमें स्वीकार नहीं‘ इस तरह के नारे लिखें है।

डिप्टी सीएम को नहीं पहचाना कर्मचारी ने, तो प्रेमचंद बैरवा भी रह गए दंग

मेवाराम के विरोध में उतर गए जिला कांग्रेस के नेता

मेवाराम जैन के कांग्रेस में फिर से शामिल होने के बाद बाड़मेर जिला कांग्रेस में बवाल मच गया है। कांग्रेस के कई नेता खुले तौर पर मेवाराम के विरोध में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि इस विरोध को लेकर कांग्रेस के कई नेता दिल्ली में हाईकमान से भी मिले, जहां उन्होंने अपनी आपत्ति दर्ज कराई। इधर, मेवाराम की पार्टी में वापसी के बाद जिला कांग्रेस में टकराव की स्थिति पैदा हो गई है। मेवाराम जैन के समर्थक उनकी वापसी को लेकर जश्न मना रहे हैं, जबकि उनके विरोधी खुलकर विरोध करते हुए मेवा राम जैन के खिलाफ होल्डिंग्स और बैनर लगा चुकेे हैं।

अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट का नहीं हुआ अंत! अब यह क्या बोल गए गहलोत?

इसलिए हो रहा है मेवाराम जैन को लेकर बवाल

बता दें कि बाड़मेर के पूर्व विधायक और कांग्रेस के नेता मेवाराम जैन का नाम एक रेप केस के तहत जुड़ा था। इसको लेकर उनके दो अश्लील वीडियो भी वायरल हुए। पूर्व विधायक समेत अन्य लोगों पर भी गैंगरेप के आरोप लगे थे। बाद में मामले की जांच के दौरान हाई कोर्ट में पुलिस ने यह रिपोर्ट दी कि मेवाराम जैन के खिलाफ गैंगरेप का आरोप झूठा है। बता दें कि कांग्रेस ने बीते दिनों मेवाराम जैन, बालेंदु सिंह शेखावत, संदीप शर्मा, अरविंद डामोर, तेजपाल मिर्धा और बलराम यादव समेत नेताओं को पार्टी में फिर से शामिल किया हैं।

सेल्फी का शौकिन यह शरारती बंदर, विदेशी कपल के साथ दिए कई पोज

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!