पैसे रखने के लिए खोला गल्ला तो, सामने खड़ा हुआ कोबरा सांप, फिर…

पैसे रखने के लिए खोला गल्ला तो, सामने खड़ा हुआ कोबरा सांप, फिर…
Spread the love

टोंक (रवि सैनी) : राजस्थान के टोंक में उस समय एक दुकानदार के हाथ पैर फूल गए। जब उसने रविवार सुबह अपनी दुकान खोली, तो काउंटर में एक 5 फीट लंबा कोबरा सांप देखा। इस दौरान दुकान मालिक ने जब काउंटर खोला, तो फूंकार मारते हुए फन फैलाकर यह कोबरा सांप अचानक उसके सामने खड़ा हो गया। यह नजारा देखते ही दुकान मालिक कांप गया और वह दुकान छोड़कर भाग छूटा। बाद में सर्पमित्र गालिब खान ने उसका रेस्क्यू किया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें : साहब जी! मेरो ब्याह करवा दो, अनोखी अर्जी सुनकर हंस जाओगे आप भी

दुकान का काउंटर खोला, तो दिखा खूंखार कोबरा

रोंगटे खड़े कर देने वाला यह नजारा टोंक शहर के जानकी बाई गेस्ट हाउस के समीप देखने को मिला, जहां एक मोटरसाइकिल ठीक करने की दुकान में दुकान मालिक रविवार सुबह दुकान खोलने आया। इस बीच वह खतरे से अनजान दुकान मालिक अपनी दुकान के काउंटर में पैसे रखने के लिए दराज को खोल रहा था। इस बीच उसमें छिपा हुआ कोबरा सांप फन फैलाकर अचानक उसके सामने हो गया। यह नजारा देखते ही दुकान मालिक के मुंह से चीख निकल पड़ी। वह घबराकर अपनी दुकान को छोड़कर भाग छूटा।

यह भी पढ़ें : अंडर गारमेंट्स में स्मार्ट वाॅच छिपाकर पहुंचा एग्जाम देने, फिर ऐसे पकड़ा मुन्ना भाई को

सर्पमित्र ने कोबरा सांप का किया रेस्क्यू

अचानक कोबरा सांप निकलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोग अपनी दुकानें छोड़कर बाहर आ गए। इस घटना को लेकर सिविल डिफेंस के जवान और सर्पमित्र गालिब खान को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद गालिब खान मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने दुकान के काउंटर को दुकान से बाहर निकलवाया। उसके बाद दराज में छुपे हुए 5 फीट लंबे कोबरा सांप को रेस्क्यू कर डिब्बे में कैद किया। इसके बाद जाकर उसे जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया। इसके बाद जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें : मगरमच्छ को पकड़कर बच्चे की तरह उठाया गोद में, देखिए Video

अंडर गारमेंट्स में स्मार्ट वाॅच छिपाकर पहुंचा एग्जाम देने, फिर ऐसे पकड़ा मुन्ना भाई को

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!