Rajasthan DGP Rajeev Sharma : पुलिस को आखिर मिला ‘नया मुखिया‘, जानिए नए डीजीप राजीव शर्मा के बारे में सब कुछ

Rajasthan DGP Rajeev Sharma : पुलिस को आखिर मिला ‘नया मुखिया‘, जानिए नए डीजीप राजीव शर्मा के बारे में सब कुछ
Spread the love

जयपुर: राजस्थान को आखिर पुलिस का नया मुखिया मिल गया हैं। सीनियर आईपीएस राजीव शर्मा को भजनलाल सरकार ने नए डीजीपी के तौर पर नियुक्त किया हैं। इसकी घोषणा सोमवार शाम की गई है। नए डीजीपी राजीव शर्मा बेहद अनुभवी और प्रदेश में विभिन्न पदों पर कार्य करने में कुशल रहे हैं। राजीव शर्मा प्रदेश की कानून व्यवस्था से पूरी तरह अवगत हैं। इससे पहले डीजीपी का पद संभाल रहे डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा को रिटायर्ड होने पर विदाई दी गई। इस प्रोफाइल रिपोर्ट के जरिए नए डीजीपी राजीव शर्मा के बारे में जानते हैं।

कौन हैं, नए डीजीपी राजीव शर्मा

राजस्थान के नए डीजीपी और वरिष्ठ आईपीएस राजीव शर्मा काफी अनुभवी अधिकारी हैं। राजीव शर्मा दिल्ली सीबीआई में रह चुके हैं और 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। राजस्थान और दिल्ली में सीबीआई में राजीव शर्मा ने काफी समय दिया। इस दौरान राजस्थान में रहने के दौरान उनके पास डीजी एसीबी, डीजी लॉ एंड ऑर्डर, आरपीए डायरेक्टर की जिम्मेदारी रह चुकी है। उन्हंे राजस्थान का काफी अनुभव है, वह आईजी और कई जिलों में एसपी रह कानून व्यवस्था को संभाल चुके हैं।

राज्य सरकार ने राजीव शर्मा के नाम पर जताई सहमति

बता दंे कि राजस्थान के नए डीजीपी के लिए सात सीनियर आईपीएस अधिकारियों के नामों का चयन कर दिल्ली संघ लोक सेवा आयोग के पास भिजवाया गया था, जहां आयोग ने तीन आईपीएस अधिकारियों का नाम सिलेक्ट कर राज्य सरकार के पास भेजे। इनमें सीनियर आईपीएस राजीव शर्मा, राजेश निर्वाण और संजय अग्रवाल के नाम शामिल थे। इधर, भजनलाल सरकार ने इन पैनल में से आईपीएस राजीव शर्मा के नाम पर अपनी मोहर लगाई है। इधर, सहमति जताने के बाद राज्य सरकार ने केंद्र से आईपीएस राजीव शर्मा को रिलीव करने के लिए पत्र भी लिखा दिया है।

डॉ रवि प्रकाश डीजीपी पद से हुए सेवानिवृत

इधर, इस महिने वरिष्ठ आईपीएस यू आर साहू को बीते दिनों भजनलाल सरकार ने आरपीएससी का अध्यक्ष बनाया था। इसके बाद उनकी जगह एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा को डीजीपी बनाया गया, जो आज यानि 30 जून को डीजीपी पद से रिटायर हो गए। लिहाजा सरकार को उनकी जगह नया डीजीपी बनाना था। इधर, आईपीएस डॉ रवि प्रकाश को पुलिस मुख्यालय पर अधिकारियों ने परंपरा के अनुसार भावभीनी विदाई दी।

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल जैसी न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!