विधानसभा में नेता क्यों करने लगे बाथरूम और बेडरूम की बातें

विधानसभा में नेता क्यों करने लगे बाथरूम और बेडरूम की बातें
Spread the love

जयपुर : राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सदन में कैमरे लगाए जाने पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि हम लोगों की निजता का हनन करके, न केवल विपक्ष को टारगेट किया जा रहा है, बल्कि कैमरे लगाकर हमारी बातों को भी सुना जा रहा हैं। इस हंगामे के बीच सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने पलट वार करते हुए कह डाला कि ‘सदन कोई बेडरूम या बाथरूम नहीं है, सदन में सभी खुले में बैठते हैं। ऐसे में यहां कैमरे लगाने से निजात का हनन कैसे हुआ?

हमारी बातेे को कैमरे लगाकर सुना जा रहा हैं- जूली

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि हम लोगों की निजता का हनन करने के लिए सदन में कैमरे लगाएं गए। इनसे न केवल विपक्ष को टारगेट किया जा रहा है, बल्कि हम पर निगरानी भी की जा रही है। हमारी पर्सनल बातों को भी सुना जा रहा है। यदि कैमरे लगाए जाए तो इनको गतिविधि को यूट्यूब पर लाइव करिए। जब सब यूट्यूब पर लाइव किया जा रहा है, तो हमारे ऊपर एक्स्ट्रा कैमरे लगाने की जरूरत कहां से पड़ गई? यह बात मुझेे और मेरे विधायकों को काफी फील हुई हैं।

कांग्रेस विधायक ने कहा, कैमरें हटाओं

इस हंगामे के बीच सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने पलट वार करते हुए कह डाला कि ‘सदन कोई बेडरूम या बाथरूम नहीं है, सदन सबके लिए सभी खुले में बैठते हैं। ऐसे में यहां कैमरे लगाने से निजात का हनन कैसे हुआ? इस पर कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक ने कहा कि विधानसभा में अतिरिक्त कैमरे किसकी अनुमति से लगाए गए? इस तरह विधायकों की निष्ठा का हनन होता रहे और हम देखते रहे, यह परंपरा गलत है। इसका समाधान करना चाहिए और इन कैमरों को हटाना चाहिए। जाहिर है विधानसभा सचिवालय बिना स्पीकर की अनुमति के कुछ नहीं कर सकता। इस दौरान कांग्रेस ने कैमरें के मुद्दे को लेकर काफी हंगामा किया।

किरोड़ी लाल मीणा की बात पर जोर से हंसे सीएम, जानिए क्या देखिए वीडियो

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!