सांवलिया सेठ जी के भंडार मेें फिर अकूत खजाना, नोट गिनते थक गए लोग
चित्तौडगढ़ : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर में इस बार भी छप्पर फाड़ भंडार में खजाना निकला है। इस दौरान मंदिर के भंडार कक्ष की गिनती 6 चरणों में चलने के बाद भी अभी भी जारी है। गिनती में अब तक 22 करोड़ से अधिक का खजाना सामने आ चुका है। इसको लेकर शनिवार को भी सैकड़ों कर्मचारी भंडार कक्ष की गिनती में लगे हुए हैं। बता दें कि सांवलिया सेठ मंदिर में हर महीने भंडार कक्ष की गिनती में करोड़ों रुपए का चढ़ावा आता हैं। इसके चलते यह मंदिर लगातार सुर्खियों में रहता है।

22 करोड़ के बाद भी नहीं थम रहा है आंकड़ा
बता दें कि प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर अपने करोड़ों रुपए के चढ़ावे के कारण काफी चर्चा में रहता है। इससे पहले सांवलिया सेठ मंदिर के भंडार कक्ष की गिनती 22 अगस्त को शुरू हुई, जो अभी भी जारी है। इस दौरान पहले दिन की गिनती में 8 करोड़ 90 लाख रुपए की नगदी सामने आई है। इसके बाद दूसरे चरण में 4 करोड़ 60 लाख रुपए, तीसरे चरण में 3 करोड़ 86 लाख 50 हजार, चैथे चरण में 2 करोड़ 50000, 5वेें में 2 करोड़ 94 लाख और छठे चरण में 84 लाख रुपए की नगदी अब तक सामने आ चुकी है, यह आंकड़ा 22 करोड़ 80 लाख 50000 रुपए पहुंच चुका है।
सैंकड़ों कर्मचारी शनिवार को भी जुटे हैं गिनती में
सांवलिया सेठ मंदिर में भंडार कक्ष की गिनती का क्रम छठे चरण के बाद भी शनिवार को जारी है। इस दौरान मैन्युअल और सीसीटीवी कैमरा के जरिए गिनती पर निगरानी की जा रही है। मंदिर प्रशासन के अनुसार नोटों की गिनती के लिए 180 से अधिक कर्मचारी लगाए गए हैं, जो भंडार कक्ष की गिनती में जुटे हुए हैं। बता दें कि मंदिर के भंडार कक्ष में पिछले कुछ महीनों से हर बार आंकड़ा 25 करोड़ से अधिक पहुंच रहा है। इधर, भंडार कक्ष की गिनती के बाद भेंट कक्षा, ऑनलाइन और कार्यालय में आने वाले चढ़ावे की गिनती होगी। इसके अलावा विदेशी मुद्रा और सोने चांदी का तोल भी किया जाएगा।
For More Updates: Twitter | Facebook
चलती बस में चालक को आया हार्ट अटैक, फिर यात्रियों में मची खलबली
