बीजेपी नेता के सामने क्यों लगे सचिन पायलट के नारे, गूंज गया पंडाल
टोंक : राजस्थान के गुर्जर समाज में कांग्रेस के दिग्गज और गुर्जर नेता सचिन पायलट का सदैव जलवा दिखाई देता है। इस बीच एक बार फिर गुर्जर समाज के मुख्य जोधपुरिया धाम में उनकी लोकप्रियता एक बार फिर नजर आई। इस दौरान प्रतिभा सम्मान समारोह में भाजपा नेता विजय बैंसल की मौजूदगी में सचिन पायलट के जमकर नारे लगे। इन नारो को सुनकर एक बार तो विजय बैसला भी चुप हो गए। बाद में उन्होंने बात सम्भाली। इधर, यह घटना की चर्चा अब सियासी गलियारों में हो रही है।

प्रतिभा सम्मान समारोह में लगे पायलट के नारे
बता दें कि टोंक जिले के निवाई उपखंड में गुर्जर समाज का प्रसिद्ध जोधपुरिया धाम है, जहां तीन दिन का लक्खी मेला आज संपन्न होगा। इससे पहले प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें भाजपा नेता विजय बैसला मंच पर समाज के लोगों के बीच देवनारायण भगवान की जयकारे लगा रहे थे, तभी सामने की ओर से मौजूद गुर्जर समाज के लोगों ने सचिन पायलट के जोर जोर से नारे शुरू कर दिया। काफी देर तक समाज के लोग सचिन सचिन के नारे लग रहे थे। इसको सुनकर एक बार विजय बैसला भी चुप हो गए। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि हां भाई, हमें सचिन की आवाज भी सुनाई दे रही है, इसलिए सचिन की भी जय हो।
लक्खी मेले में कई प्रदेश के लाखों लोग उमड़े
बता दें कि भगवान विष्णु के अवतार भगवान देवनारायण के प्रसिद्ध जोधपुरिया धाम में तीन दिवसीय लक्खी मेले में कई प्रदेशों के लाखों श्रद्धालु दर्शनों के लिए उमड़ रहे हैं। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। ट्रस्ट के पदाधिकारी ने बताया कि भोपा के द्वारा गोठ गायन के बाद कमल के फूल में देव दर्शन करवाए गए। वहीं, भगवान देवनारायण के लक्खी मेले के चलते मार्गो पर पद यात्रियों की लंबी कतारें देखी जा रही है। इस मेले का शुक्रवार शाम समापन होगा।
इस वीडियो को X पर देखिए👇
