बीकानेर में चलती ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में मच गई खलबली

बीकानेर में चलती ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में मच गई खलबली
Spread the love

बीकानेर : राजस्थान के बीकानेर में बुधवार को बड़ा हादसा सामने आया, जहां जोधपुर से जम्मू जा रही है एक एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। ट्रेन से अचानक आग और धुआं देखकर यात्रियों में खलबली मच गई। यात्रियों ने तत्काल चैन खींचकर ट्रेन को रुकवाया। इसके बाद ट्रेन में लगे अग्निशमन यंत्रों के जरिए रेलवे कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान हादसे से ट्रेन में सवार यात्री बुरी तरह भयभीत हो गए।

बीकानेर

ट्रेन के डिब्बों में अचानक शार्ट सर्किट से लगी आग

हैरान करने वाला यह हादसा बीकानेर के नोखा में हुआ, जहां जोधपुर से जम्मू जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में यह हादसा सामने आया, जहां एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में शॉर्ट सर्किट हुआ। इसके कारण आग लग गई। इस बीच आग और धुएं को देखकर यात्रियों में खलबली मच गई। लोगों ने तत्काल ट्रेन की चेन खींचकर उसे रुकवाया। इस पर रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचे और अग्निशमन यंत्रों की मदद से लगी आग पर काबू पाया।

पूरी मरम्मत के बाद ट्रेन को किया रवाना

ट्रेन में आग लगने की घटना से यात्री बुरी तरह भयभीत हो गए। आग बुझाने के बाद रेल्वे कर्मचारी ट्रेन को नोखा के रेलवे स्टेशन पर लेकर आए, जहां विभाग की इंजीनियरिंग टीम ने किस कारण से डिब्बों में शॉर्ट सर्किट हुआ, उस कारणों को खोजा और उन्हें दुरुस्त किया गया। इसके बाद जाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। इस दौरान सामने आया कि डिब्बों में किसी तकनीकी कारण के चलते अचानक शार्ट सर्किट हुआ और आग लगी। इस दौरान अगर यात्रियों ने सजगता नहीं निभाई होती तो शायद यह बड़ा हादसा हो सकता था।

 

For More Updates: TwitterFacebook

55 साल की महिला ने दिया 17वें बच्चे को जन्म, सुनकर चकरा गए होंगे…

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!