प्रतापगढ (दिलीप सेन) : राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में मादक पदार्थो के तस्करों के साथ पुलिस से बचने के चक्कर में बड़ा हैरान करने वाला बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान रठांजना थाना क्षेत्र के थड़ा से लालपुरा मार्ग पर शुक्रवार देर अवैध डोडाचूरा से भरी कार लेकर जा रहे थी, तभी पुलिस उनका पीछा करती हुई, वहां आ धमकी। इस पर तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए भागने का प्रयास किया। इस बीच उनकी इस कोशिश में कार करीब 100 फीट गहरे पानी से भरे कुएं में जा गिरी। हालाकि चालक समेत लोगों घटना के कुएं से निकलकर फरार हो गए।
पुलिस से बचने के चक्कर मेें कुएं में गिर गई कार
जानकारी के अनुसार, पुलिस को देर रात अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर रठांजना थाना पुलिस ने संदिग्ध कार का पीछा किया। पुलिस से बचने के दौरान कार अनियंत्रित होकर एक कुएं में गिर गई। यह कुआं करीब 100 फीट गहरा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जेसीबी और मोटर पंप की मदद से कुएं का पानी निकाला गया। इस दौरान शनिवार सुबह तक कार का कुछ हिस्सा नजर आने लगा। इसके बाद पुलिस ने कुएं से कई कट्टे डोडा चूरा से भरे हुए बाहर निकाल लिए।
करीब 15 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला कार को
करीब 15 घंटे की मशक्कत के बाद शनिवार दोपहर 2 बजे क्रेन मशीन की सहायता से ग्रामीणों के सहयोग और थाना अधिकारी दीपक मेघवाल की मौजूदगी में कार को कुएं से बाहर निकाला गया। वाहन को बाहर निकालने पर उसमें अवैध डोडा चूरा भरा पाया गया, लेकिन चालक व अन्य कोई व्यक्ति वाहन में मौजूद नहीं था। माना जा रहा है कि चालक व तस्कर कुएं में गिरने से पहले ही भाग निकले थे। यह 100 फीट गहरा कुआं सड़क से मात्र 25 फीट दूरी पर बिना मुंडेर बना हुआ था, जिस कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस ने जब्त वाहन और डोडा चूरा को रठांजना थाने लाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मनीष बागड़ी, Chief Editor
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live