भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा में मंगलवार को एक सरकारी स्कूल में भीषण हादसा सामने आया। इस दौरान स्कूल की छत और दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। यह तो गनीमत रही की, उस हिस्से में कोई बच्चे मौजूद नहीं थे, वरना झालावाड़ जैसा ही बड़ा हादसा हो जाता। यह घटना भीलवाड़ा जिले के रायला कस्बे के राजकीय प्राथमिक स्कूल से सामने आई है। इस घटना से कस्बे में सनसनी मच गई। घटना के दौरान स्कूल में 73 बच्चे मौजूद थे।
धमाके के साथ अचानक ढ़ह गई छत और दीवार
रायला कस्बे के ज्योति कॉलोनी स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल में मंगलवार को यह हादसा देखने को मिला। जब बच्चे अपनी अपनी कक्षाओं में पढ़ रहे थे। उस समय स्कूल में 73 बच्चे मौजूद थे। इस बीच स्कूल के एक पुराने कमरे की छत और दीवार अचानक धमाके के साथ भरभरा कर गिर गई। यह घटना होते ही स्कूल में खलबली मच गई। स्कूल स्टाफ और बच्चे स्कूल से निकाल कर भाग खड़े हुए। इधर, हादसे की सूचना लगते ही ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए और अपने बच्चों की कुशलता जानने लगे।
जर्जर कमरा होने के चलते पहले ही कर दिया था बंद
इधर, स्कूल प्रशासन का कहना है कि जिस कमरे में छत गिरी है। वह काफी जर्जर अवस्था में था। इस कारण उसे पहले ही बंद कर दिया गया था। इस दौरान वहां कोई बच्चा नहीं था। इससे वहां कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ है। इस कमरे को लेकर उच्च अधिकारियों को पहले ही अवगत करवा दिया था। जर्जर कमरे में लगातार पानी के रिसाव होने के कारण दीवारों की नींव भी कमजोर हो गई थी। जिससे यह कैमरा ढह गया। इधर, स्कूल में हुई घटना के बाद लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live