जयपुर : राजधानी में रविवार को भीषण हादसा सामने आया, जिसको सुनकर लोगों के दिल कांप गए। इस दौरान तेज रफ्तार के कारण एक कार अनियंत्रित होकर रिंग रोड में डिवाईडर से टकराकर अंडरपास में नीचे गिर गई। इस हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। भीषण हादसे ने क्षेत्र को दहला दिया। इधर, मृतकों में तीन बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल है। बताया जा रहा है कि मृतक हरिद्वार से वापस लौट रहे थे। इस बीच तेज रफ्तार के कारण यह भीषण हादसा सामने आया।
रोंगटे खड़े कर देने वाला यह हादसा जयपुर के शिवदासपुरा इलाके में हुआ है, जहां तेज रफ्तार से आ रही एक कार रिंग रोड से कूदते हुए अंडरपास के नीचे गिर गई। अंडरपास में काफी मात्रा में पानी जमा होने के कारण कार उसमें उल्टी गई। इस दौरान भीषण हादसे में सात जनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इनमें दो महिलाएं और तीन बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में मृतक अजमेर जिले के केकड़ी और जयपुर के वाटिका क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं। इनमें केकड़ी निवासी कालूराम, उनकी पत्नी सीमा, वाटिका (जयपुर) निवासी रामराज वैष्णव, उनकी पत्नी मधु समेत तीन बच्चे शामिल हैं। रामराज और कालूराम दोनों रिश्ते में साडू थे।
हरिद्वार से पिताजी की अस्थियां विसर्जित कर लौट रहे थे
जानकारी के अनुसार मृतक कालूराम के पिता का देहांत हो गया हो गया था। इसके चलते ही कालूराम और रामराज दोनों अस्थियों के विसर्जन के लिए हरिद्वार गए, जहां परिवार सहित वापस लौट रहे थे। इस बीच अनियंत्रित होकर कार तेजी से रिंग रोड पर डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद नीचे कूदते हुई 16 फीट नीचे अंडरपास में गिर गई, जहां बारिश का काफी मात्रा में पानी जमा था। इस पानी में यह कार उल्टी गिर गई। जिससे बाद में के्रन की मदद से बाहर निकाल गया। इधर, हादसे की सूचना पर डीसीपी राजर्षि राज वर्मा भी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने घटना की जानकारी ली।
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live