जैसलमेर हादसे में जिंदा जलकर 20 की मौत, 19 शवों की नहीं हुई पहचान, जानिए अपडेट खबर

जैसलमेर हादसे में जिंदा जलकर 20 की मौत, 19 शवों की नहीं हुई पहचान, जानिए अपडेट खबर
Spread the love

जैसलमेर/जयपुर : राजस्थान के जैसलमेर में स्लीपर बस में हुए भीषण अग्नि हादसे में 20 लोगों के जिंदा जलने की पुष्टि हुई है। उसके अलावा 16 जने गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें जोधपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी हैं। प्रदेश को दहला देने वाली इस घटना ने सबको झकझोंर दिया। इधर, सीएम भजनलाल शर्मा और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर भी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने हादसा स्थल का निरीक्षण किया और प्रशासन को घायलों का त्वरित इलाज करने के निर्देश दिए। इधर, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस भीषण हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें : अंता में वसुंधरा राजे की पसंद का होगा उम्मीदवार! जानिए कब करेगी बीजेपी घोषणा

 

सीएम भजनलाल और चिकित्सा मंत्री भी मौके पर पहुंचे

प्रदेश में बड़ा हादसा होने के चलते सरकार में भी हडकम्प मच गया। हादसे की सूचना पर सीएम भजनलाल शर्मा और चिकित्सा मंत्री भी विशेष विमान के जरिए जैसलमेर पहुंचे, जहां उन्होंने हादसा स्थल देखा। इसके बाद वह जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे। साथ ही उन्होंने गंभीर रूप से घायल हुए लोगों के हाल-चाल जाने और चिकित्सा प्रशासन को घायलों का समुचित इलाज के निर्देश दिए। इधर, पीएम मोदी ने भी घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। साथ ही उन्होंने आर्थिक सहायता का ऐलान भी किया। जिसके तहत प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतक लोगों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार का मुहावजा देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़े : सरकारी कर्मचारियों का शर्मनाक वीडियो, अंडरवियर में डांस! फिर तिरंगे के आगे शराब पार्टी

जैसलमेर

बस का दरवाजा लॉक होने से नहीं निकल पाए यात्री

स्लीपर बस में भीषण आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट का कारण बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि स्लीपर बस की एसी यूनिट में अचानक शाॅर्ट सर्किट हुआ। इसके कारण उसमें लगी आग ने पूरी बस को लपेटे में ले लिया। इस बीच स्लीपर बस का दरवाजा भी लॉक हो गया। इस कारण आग लगने के बाद यात्री बस से बाहर भी नहीं निकाल पाए। कुछ यात्री खिड़की का कांच तोड़कर बाहर निकले। हादसे के दौरान करीब 50 मिनट तक कोई फायर ब्रिगेड नहीं आई। इस बीच आर्मी ने जेसीबी लगाकर बस का गेट तोड़ा और लोगों का रेस्क्यू किया।

यह भी : महिलाओं की भीड़ घुस गई पुलिस थाने में, फिर तोड़फोड़ कर मचाया तांडव! जानिए क्यों

घटना का नजारा देखकर लोगों का दिल दहल गया

इधर, हादसे के बाद जो नजारा देखने को मिल उसको देखकर हर किसी का दिल दहल गया। इस दौरान रेस्क्यू टीम को कई ऐसे शव मिले जो जलकर खाक हो चुके थे। अब 19 शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई हैं, इनमें तीन मासूम बच्चे भी बताएं जा रहे है। इस घटना में एक प़त्रकार राजेंद्र चैहान की भी जलकर मौत हुई है। वहीं एक कपल भी इस हादसे में मारा गया, जो प्री वेडिंग शूट कराकर वापस जोधपुर लौट रहा था।

यह भी पढ़ें : महिला डॉक्टर की शर्मनाक करतूत, छोटी सी गलती पर बुजुर्ग की जमकर पिटाई की, जानिए क्यों

अंता में वसुंधरा राजे की पसंद का होगा उम्मीदवार! जानिए कब करेगी बीजेपी घोषणा

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!